Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक

छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी तक

  • छात्रवृत्ति योजना की तृतीय चरण की समय-सारिणी जारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र ने बताया कि संयुका सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 उतार प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) से दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा 11-12 को छोड़कर) हेतु छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्था द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित होने तथा छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तृतीय चरण की समय सारिणी निदेशालय द्वारा जारी की गयी है। मास्टर लॉक किये जाने एवं छात्रओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने की समय सारिणी निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करना: (शैक्षणिक संस्थान/जिला विद्यालय निरीक्षक/एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय स्तर) दिनांक 20 जनवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी / जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन
प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय/एफिलिए‌टिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान की मान्यता पाठ्‌यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्य एवं फीस आदि को ऑनलाइन पोर्टल पर अंकित एवं सत्यापित डिजिटल हस्ताक्षर से आनलाइन लॉक 22 जनवरी, 2025 तक निर्धारित है। अन्य दशमोत्तर (कक्षा 11 व 12 को छोड़कर) कक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 तक तथा शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित दिनांक 03 फरवरी 2025 तक सुनिश्चित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments