सत्यापन, मास्टर डाटा तैयार किये जाने की तिथि निर्धारित
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सिंह प्रताप देव ने बताया कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10 ) योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर छात्रवृत्ति वितरण तक प्रस्तावित समय-सारणी शासन द्वारा निर्गत किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा तैयार किये जाने हेतु 7 अगस्त से 8 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है, तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन 8 अगस्त से 15 सितंबर 2023 तक किया जाएगा, एवं छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन 10 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तंक,जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद डिजिटल हस्ताक्षर द्वारा लॉक / अग्रसारित किये जाने की तिथि 01 नवम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तंक निर्धारित की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने उक्त के क्रम में जनपद में संचालित पूर्वदशम स्तर के समस्त विद्यालय / मदरसों के प्रधानाचार्य / छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी को अवगत कराया कि शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु छात्रवृत्ति योजना का प्रचार प्रसार करते हुए सुसंगत शासनादेशों / छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना का क्रियान्वयन ससमय करना सुनिश्चित करें।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन