बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l कपरवार – रुद्रपुर मार्ग पर टेंपो पलटने से एक युवक की हुई मौत जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कपरवार रुद्रपुर मार्ग पर टेंपो पलटने से चार लोग घायल हो गए जबकि एक युवक की मौत हो गई। बरहज थाना क्षेत्र के पलिया वार्ड निवासी संजय प्रसाद पुत्र स्व मुखुट प्रसाद 27 वर्ष रुद्रपुर से हलुवाई के साथ काम करके लौट रहा था कि अचानक टेम्पो के पलटने से उसकी मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतक संजय को दो पुत्र कार्तिक , अंश तथा एक पुत्री तमन्ना है पत्नी अंशु देवी तथा मां सोनमती के ऊपर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा हैं। इनका रो रो कर बुरा हाल है।
More Stories
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार
बलिदान दिवस पर याद किये गए परमवीर चक्र नायक शहीद जदुनाथ सिंह