November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक साल रिटायरमेंट को बाकी इसलिए नहीं छोड़ रहे मलाईदार कुर्सी

कुर्ला एल विभाग मनपा के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर अपनी मलाईदार कुर्सी छोडने को तैयार नही बल्की छोड रहे पदोन्नती

मुंबई :(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा मे सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर अपनी मलाईदार कुर्सी छोडने को तैयार नही है क्योकी इनको अपनी मलाईदार कुर्सी प्यारी बहोत प्यारी है क्योकी खास कर कमाई वाली कुर्सी और मलाईदार पोस्टिंग हो तो अधिकारी कुर्सी से ऐसे चिपक जाते हैं कि पदोन्नती होने के बावजूद कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते हैं. कुर्ला एल वार्ड के सहआयुक्त हेर्लेकर की पदोन्नती 15 फरवरी 2024 को उपप्रमुख अभियंता के पद पर हुई थी. मगर हेर्लेकर साहेब अब तक दूसरी जगह रिलीव हुये नही बल्की अपनी मलाईदार कुर्सी बचाने का जुगत सेटिंग लगाकर एल विभाग मनपा मे ही टिके रहने का जुगाड खोज लिए है जब की उक्त भ्रष्ट सहआयुक्त की पदोन्नती आदेश 15 फरवरी 2024 को जारी हुई थी मगर जनसुचना अधिकार प्राप्त जानकारी अनुसार प्रमुख अभियंता पानी पुरवठा विभाग आदेश क्र.प्रअभि/पापुप्र/स्वीय/5138 दि.14-03-2024 ने आदेश किया है की सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर एल विभाग मनपा का पूर्णकालिक कार्यभार देख सकते है।

स्थानिको को लगा था की आचार संहिता खत्म होने के बाद धनाजी हेर्लेकर जरूर रिलीव होंगे दरअसल आचार संहिता लगने से ठीक पहले ही इनकी पदोन्नती की गयी थी. ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना जारी होने के बाद आचार संहिता के कारण कई अधिकारी चार्ज नहीं ले पाये थे. मगर जब आचार संहिता खत्म होने की अधिसूचना जारी हुई तब पर भी यह रिलीव नही किये जिससे लोगो को आभास होने लगा यह पदोन्नती नही लेना चाहते है सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार इनके रिटायरमेंट को बस 1 साल बचे है और यह एल वार्ड मनपा की मलाईदार कुर्सी पर बैठकर अपना कार्यकाल पुरा कर जमकर भ्रष्टाचार करना चाहते है
मैं महाराष्ट्र शिंदे सरकार से अपील करना चाहता हु की जबसे धनाजी हेर्लेकर को एल विभाग मनपा मे सहआयुक्त के पद पर चयनीत किया गया है तबसे उक्त अधिकारी के माध्यम से कई करोड रुपयो का भ्रष्टाचार हुआ है इतने गंभीर आरोप के बाद भी उक्त अधिकारी को अब तक एल विभाग मनपा से हटाया क्यो नही जा रहा है क्या मनपा मे और भी ईमानदार अधिकारी नही है क्या..?

महोदय तबादला स्थानंतरण नीती को अनुपालन करते हुए इसे अमल मे लाकर जल्द से जल्द हेर्लेकर को रिलीव किया जाय और इनके विभागीय कार्य के जांचं आदेश दिए जाए जिससे काफी हद तक मनपा के महसूल के भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा!