
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत मगहर में स्थित माउंट वैली एकेडमी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। विद्यालय के प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव ने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित करने, भू-क्षरण को रोकने और जैव विविधता को संरक्षित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी निभाएं।
इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों ने भी पौधरोपण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत चलाया गया यह कार्यक्रम न केवल एक पर्यावरणीय प्रयास था, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, सहायक प्रबंधक नितेश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जनपदीय जाति प्रमाण समिति की बैठक में डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने दिए निर्देश
एक पेड़ माँ के नाम केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह प्रकृति और मातृ ऋण से जुड़ी भावनात्मक पहल है- सुभाष यदुवंश
चार साल से अधूरा पड़ा खड़ंजा बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का कारण