
मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास
बड़हलगंज/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
रंगों व भाईचारे का त्योहार होली के इस पावन पर्व पर समाजसेवी श्वेता मिश्रा ने एक कदम आशा की तरफ चलते हुए कहा, होली जैसा कहते है कि होली खुशियों का त्यौहार है और बांटने से बढ़ता है तो इस होली के पावन अवसर पर मैं मलिन बस्ती के बच्चों और उनके परिवार वालों को मिठाई, बिस्कुट, चिप्स, और रंग देकर यह त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया, और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का एक और छोटा सा प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि एक अम्मा जिनकी मदद मै कई बार कर चुकी हूं उनके साथ भी मैंने होली मनाई तथा उनको साड़ी, खाना, और मिठाई उपहार में दिये। मैने इस साल की होली कुछ खास लोगो के साथ मनाई, मैं बाकी लोगों से भी निवेदन करूंगी कि वह लोग भी थोड़ा थोड़ा मदद करके इन लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं जब इन गरीबो के लिए होगी एक कदम आशा की ओर ।
More Stories
मासिक बैठक मे बूथों को मजबूत करने पर दिया गया जोर
सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर
घर मे घुसे युवक को परिजनों ने पकड़ा