
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)21 अक्टुबर..
राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कुकुत्था नदी घाघी पुल के पूरब वृहस्पतिवार की देर रात पशु तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी दोनों तरफ से हुयी फायरिंग में पुलिस की गोली से जहाँ एक तस्कर घायल हो गया वहीं उसके दो अन्य तस्कर साथियों को पुलिस ने दौड़ाकर मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये तस्कर ट्रक में लादे गये गोवंशीय पशुओं को कसया की तरफ से बिहार के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की शाम जोकवा बाजार में तुर्कपट्टी,पटहेरवा व तमकुहीराज के थानाध्यक्ष पशु तस्करी रोकथाम के सम्बन्ध में विचार-विमर्श कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचित किया कि तिरपाल से ढँके एक ट्रक में लदे गोवंशीय पशुओं को लेकर तस्कर बिहार की तरफ जाने वाले हैं।सूचना मिलते ही पुलिस ने संयुक्तरूप से कुकुत्था नदी घाघी पुल ग्राम मधुरिया चौहानपट्टी के पास गाड़ाबंदी कर तस्करों के आने का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद कसया की तरफ से U P 30 A T- 6633 एक ट्रक आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।पुलिस को सामने देख तस्कर पुलिस द्वारा सड़क पर लगाये गये बैरिकेटिंग के पहले ही ट्रक को रोककर फायरिंग करते हुए भागने लगे लेकिन पहले से ही सतर्क पुलिस वालों ने भी फायरिंग करते हुए उनका पीछा किया।दोनों तरफ से हुए जवाबी कार्यवाही के दौरान एक तस्कर बबलू के दाहिने पैर में गोली लग गयी जिसके गिरते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।घायल तस्कर बबलू पर पहले से ही मु0अ0 सं0452/2020 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 420,467,468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज है।पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध मु0 सं0 349/2022 धारा 307,429, भादवि 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0 सं0 350/2022 धारा3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0351/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 352/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।पुलिस ने उसके साथ चल रहे दो अन्य तस्करों को भी चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया जिनकी पहचान हसन पुत्र मोबीन बंजारा ग्राम नगलिया हाकिल थाना अजीमनगर जनपद रामपुर और राहिल पुत्र बसीर बंजारा ग्राम रहमतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुयी।पुलिस ने घटनास्थल से एक ट्रक पर लदे 18 जिन्दा व सात राशि मृत गोवंश, दो अदद तमंचा 315 बोर,दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर,तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,एक अदद बड़ा चाकू, लकड़ी का वोटा तथा प्लास्टिक की रस्सी बरामद किया।मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह के साथ निरीक्षक धनञ्जय राय,उपनि0 श्रवण कुमार यादव, हे0 का0 अमरनाथ यादव, ऋषि पटेल, आनन्दी कुमार, प्रदीप यादव व अशोक यादव मौके पर मौजूद थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम