December 28, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत 2 लोग बुरी तरह से घायल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
शाहगंज मार्ग पर रोवां गाँव के पास सोमवार दोपहर को बाइक व पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक पल्लेदार की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा तो वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिधारी थाना क्षेत्र के पल्हनी गांव निवासी सनोज राजभर गुलाब व गोपाल सोमवार की भोर में बाइक से फरिहां रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम पर पल्लेदारी का काम करने जा रहे थे, अभी वे रोवां गांव के पास ही पहुंचे थे कि पिकअप से उनके बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही सनोज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं गुलाब व गोपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने सनोज के शव को पोस्टमर्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। सनोज एक पुत्री का पिता था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।