
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। जंगली सुवर के हमले से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए ।ग्राम नारायणपुर पाण्डेय पोस्ट मझौली राज निवासी राम आशीष यादव पुत्र राम प्रसाद उम्र 48 वर्ष अपने ही गांव में पशुओं के लेकर चराने गए थे तभी कुछ पशु एक झाड़ी के तरफ चले गए तो इनके द्वारा पशुओं को झाड़ी से बाहर लाने के लिए पशुओं को हाका गया तभी झाड़ी में छुपा जंगली सुवर आक्रामक हों कर इनके ऊपर हमला कर दिया जिसमे राम आशीष को गंभीर चोट आई है ।इनके पैर में और शरीर के कई हिस्सों में छोटे आई है । इनका प्राथमिक इलाज सलेमपुर सामुदायिक केंद्र पर हो रहा है ।