
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तरकुलवा विकास खंड क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से सऊदी अरब में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
तरकुलवा क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव के रहने वाले 42 वर्षीय शोएब अहमद पुत्र अलाउद्दीन सिद्दीकी घर की माली हालत सुधारने के लिए दो साल पहले सऊदी अरब में किसी प्राइवेट कंपनी के ट्रांसपोर्ट में काम करते थे।गुरुवार को काम करने के उपरांत वह अपने कमरे पर चले गए।देर रात अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने से वह अचेत हो गए।आनन-फानन में दोस्तो ने उन्हें अचेतावस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गए।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना परिजनों को दो।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।मृतक शोएब परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। मृतक के दो मासूम संतान जोहान सिद्दीकी व जोहैब सिद्दीकी है।शोएब की मौत से सिरसिया गोठा गांव के लोग काफी गमगीन माहौल में हैं।परिजन शव के इंतजार में आस लगाए बैठें है।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित