Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी: चिरंजीवी चौरसिया

एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी: चिरंजीवी चौरसिया

मगहर में “ एक राष्ट्र – एक चुनाव ” विषय पर एनजीओ समागम आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत मगहर स्थित एकलव्य एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के सभागार में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने एनजीओ समागम में “ एक राष्ट्र, एक चुनाव ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समागम का उद्देश्य भारत में एक साथ चुनाव कराए जाने की संभावनाओं, चुनौतियों और प्रभावों पर व्यापक विमर्श करते हुए जन जागरण करना रहा।
समागम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चिरंजीवी चौरसिया रहे। जिन्होंने विषय की वर्तमान प्रासंगिकता और दूरगामी प्रभावों पर विचार साझा किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीतू सिंह और संयोजक का दायित्व गौरव निषाद ने निभाते हुए विषय पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु चुनावी सुधारों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से शासन की निरंतरता पर प्रभाव पड़ता है और यह आर्थिक दृष्टि से भी चुनौतीपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से न केवल चुनावी खर्च में भारी कटौती होगी बल्कि चुनावी हिंसा में भी कमी आएगी। साथ ही बार-बार लागू होने वाली आचार संहिता के कारण शासन व्यवस्था में जो बाधाएं आती हैं, वे भी दूर की जा सकेंगी।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने किया और इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments