Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में एक और कदम

ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की दिशा में एक और कदम

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने एवं आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जुमा बाजार को भी स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है, शुक्रवार को लगने वाला जुमा बाजार वर्तमान में मिशन स्कूल के पास से मंडी होते हुए सुनहरी मस्जिद तक के क्षेत्र में लगाया जाता है। यह क्षेत्र शहर के प्रमुख मार्गों जेल रोड एवं घंटाघर रोड से जुड़ा हुआ है, जिस कारण जुमा बाजार के दौरान इन सड़कों पर अत्यधिक भीड़ एवं गंभीर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जुमा बाजार हेतु चयनित स्थल बहादुरगंज में पावर हाउस के पीछे स्थित रेलवे ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक आधारभूत सुविधाओं जैसे साफ सफाई, पेयजल, ट्रैफिक मार्ग, दुकान संचालकों के लिए नियोजित स्थान इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा जुमा बाजार को भी बहादुरगंज रेलवे ग्राउंड में स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया है। पूर्व में भी बहादुरगंज में 30 वर्षों से मेन रोड पर लगने वाली बुध बाजार को बहादुरगंज स्थित पावर हाउस के पीछे रेलवे ग्राउंड में स्थानांतरित किया गया था, जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिली। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिस प्रकार बुध बाजार के स्थानांतरण से स्थानीय नागरिकों को राहत मिली, उसी प्रकार जुमा बाजार को व्यवस्थित ढंग से उक्त स्थान पर स्थानांतरित किए जाने से मुख्य मार्गों पर यातायात का दबाव कम होगा तथा बाजार व्यवस्था भी अधिक सुनियोजित रूप से संचालित की जा सकेगी। यह निर्णय न केवल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाएगा, बल्कि व्यापारियों एवं ग्राहकों को भी एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुगम वातावरण प्रदान करेगा। शीघ्र ही जुमा बाजार को रेलवे ग्राउंड में पूरी व्यवस्थाओं के साथ स्थानांतरित कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments