Thursday, October 16, 2025
Homeआजमगढ़आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर मे एक की मौत, दूसरा घायल

आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर मे एक की मौत, दूसरा घायल

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
जीयनपुर कोतवाली के बागखालिस बाजार के पास शनिवार की सुबह दो बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई तो दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
गोरखपुर जिला के ब्रह्मसरी गांव निवासी सुमित कुमार दुबे शनिवार की सुबह बाइक से आज़मगढ़ आ रहे थे। अभी वो जीयनपुर कोतवाली के बाग खालिस बाजार के पास पहुंचे थे कि, दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में सुमित व दूसरी बाइक सवार सुरेश निवासी छत्तरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुरेश का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आधार कार्ड से मृतक की पहचान की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments