Friday, October 17, 2025
Homeआजमगढ़बाइक और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत एक घायल

बाइक और ट्रक की भिड़ंत में एक की मौत एक घायल

जीवन और मौत से जूझ रही है घायल बच्ची

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी तहसील के पास आजमगढ़ से जीयनपुर की तरफ आ रहे ट्रक के पीछे तेज रफ्तार बाइक सवार कंट्रोल ना कर पाने के कारण बाइक लेकर ट्रक में घुस गया, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। और उसके साथ आरही उसकी भतीजी, बुरी तरह घायल ही गयी जो कोमा में हैं,वह जीवन और मौत से संघर्ष कर रही हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना अंतर्गत आराजी मलपुरवा के निवासी विजय बहादुर 38 वर्ष पुत्र त्रिभुवन मंगलवार की सुबह आजमगढ़ से अपने ससुराल जा रहे थेl अपनी भतीजी पुष्पांजलि 15 वर्ष को अपने साथ लेकर जैसे ही सगड़ी तहसील के पास कोयले के ढाबे के पास पहुँचे है कि उसके सामने एक ट्रक अपनी गति कम करके धीरे-धीरे चल रहा था, तभी मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पीछे से ही ट्रक में घुस गयी, जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मृत्यु हो गई, जब की साथ मे बैठी 15 वर्षीय भतीजी पुष्पांजलि के सर में काफी चोट आने के कारण, वह कोमा में चली गई। जिसका आजमगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां वह जीवन और मौत के साथ जूझ रही हैl घटना सुबह लगभग 6:00 बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पाण्डेय मय हमराहीयों के साथ मौके पर पहुँच कर, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया।
मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है पुलिस ने इस सम्बन्ध अज्ञात वाहन और चालक के प्रति रिपोर्ट दर्ज कर जांच मे जुट गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments