गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कुशीनगर जिले के थाना हाटा कोतवाली के खागी मुंडेरा निवासी चंद्रिका पासवान (55) पुत्र भुइलोट की मौत हो गई। उनका भतीजा सुनील (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को एम्स भिजवा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनो कुशीनगर से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती