December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रक स्कार्पियो की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत चार घायल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के सम्पतिहां मे एन एच 24 पर सुबह सात बजे ट्रक और कार की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर पर पहुंचे ग्रामीण और सम्पतिहां चौकी पुलिस ने लोगों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से बाहर निकाल अस्पताल भेजा।
गोरखपुर सोनौली मुख्य मार्ग पर सुबह लगभग सात बजे मिश्रा ढाबा के पास सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रही सफारी गाड़ी U P- 58 Q 2121 व गोरखपुर की तरफ से सोनौली की तरफ आ रही ट्रक नं U P- 21 BH 8840 का आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। गाड़ियों के टक्कर होने की आवाज इतनी तेज हुई कि आस-पास के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी तत्काल सम्पतिहां चौकी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में सवार पांच लोगो को कार का दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला घायलों में सुनील पुत्र सुग्रीव 24 वर्ष, सूर्य प्रताप सिंह पुत्र परशुराम सिंह 27 वर्ष, गौतम पुत्र बांकेलाल 20 वर्ष, रंजीत सहानी पुत्र राम किशुन 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल गया ।

समसुद्दीन 35 वर्ष निवासी सभी लोग गोरखपुर गीडा के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी घायलों के इलाज हेतु एम्बुलेंस की सहायता से सभी को सीएचसी रतनपुर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रुप से घायल गयासुद्दीन को मृत घोषित कर दिया तथा तीन अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही खबर लिखे जाने तक एक का इलाज चल रहा था। पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम भेजने की तैयारी कर रही थी। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष नौतनवां धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज जा रहा है। तथा गाड़ियों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।