बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
रेवती कस्बे के वार्ड 6 में बीज गोदाम से बाड़ी गढ होते हुए दत्तहा जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे नव निर्मित नाला तथा सड़क के बीच एक फीट चौड़ा तथा 40 मीटर लम्बा गड्ढ़ा जानलेवा बन चुका है।
सोमवार की सायं दत्तहा से अपने गांव श्रीनगर जा रहे बाइक सवार 25 वर्षीय भुवर उक्त गड्ढ़े मेेें गिर कर घायल हो गया।उक्त मुहल्ले के देवानंद साह ने बताया कि मुहल्ले के लोग अवगत है, इस लिए बच जाते है लेकिन दूर दराज के लोग उक्त गड्ढ़े में गिर कर घायल हो जाते है।उन्होंने बताया कि इस समस्या से नगर पंचायत के कर्मचारियो के अलावे आईजीआरएस पर भी शिकायत दर्ज कराया गया है।नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव से पूछे जाने पर बताया कि नाला निर्माण के बाद अवशेष बचे गड्ढ़े पाटने का स्टीमेंट है।उसे शीघ्र रिपेयर करा दिया जाएगा।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन