Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedछेड़खानी को लेकर हुए विवाद में एक की मौत तीन घायल

छेड़खानी को लेकर हुए विवाद में एक की मौत तीन घायल

घर में मचा कोहराम

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के बछऊर गांव में छेड़खानी को लेकर विवाद हुआ, जिसमें लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया गया। कुछ देर बाद छेड़खानी का आरोपी युवक कुछ लोगों के साथ लड़की के घर घुस गया और परिवार के सदस्यों को मारने-पीटने लगा, यह आरोप विपक्षी द्वारा लगाया गया है । इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए। बछऊर गांव में बीती रात गांव निवासी एक युवक रमेश के घर घुस गया और घर की लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा, लोगों ने जब देखा तो दोनों में विवाद होने लगा। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया। लेकिन यह बात छेड़खानी कर रहे युवक विजय को नागवार गुजरी, रात को वह अपने पिता और कुछ दोस्तों के साथ रमेश के घर में घुस गया। उन लोगों ने पूरे परिवार को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में रमेश (40) पुत्र नगीना राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रीना देवी (50) पत्नी प्रेमचंद, गुंजा (18) पत्नी प्रेमचंद, अंकित (20) पुत्र प्रेमचंद घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments