
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के मझौलीराज में एक भयंकर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति मौत हो जबकि एक की हालत गंभीर हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र कनौजिया पुत्र नारायण निवासी छठियाव थाना खुखुन्दू अपने ससुराल बरई पार थाना सलेमपुर आये थे। यहां से अपने साले मंजीत के साथ बाजार करने मझौलीराज गए और वापस ससुराल को जा रहे थे। तभी मझौलीराज मोड़ पर अचानक मोटर साइकिल अनियंत्रित हो कर एक चार पहिया वाहन से टकरा गईl जिसमे मोटर साइकिल में आग लग गई और ये दोनो बुरी तरह घायल हो हुए। आनन फानन में पुलिस और स्थानीय लोगो की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले जाया गयाl जहां रविंद्र कनौजिया को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और मंजीत की स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र