
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया के आदेशानुसार शुक्रवार को ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) सलेमपुर में खंड शिक्षा अधिकारी आर. पी. राम के निर्देशन में भारत स्काउट्स और गाइड्स की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ कंपोजिट स्कूल कस्बा सलेमपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलाकांत वर्मा एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सलेमपुर के अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत स्काउट मास्टर अनिल कुमार ने मुख्य अतिथियों को स्कार्फ और बैज पहनाकर स्वागत किया। प्रशिक्षण का प्रथम सत्र प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें प्रथम सोपान से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों को स्काउट का इतिहास, सैल्यूट करने की पद्धति, स्काउट ताली, प्रार्थना, प्रतिज्ञा, नियम, झंडा गीत, सीटी संकेत, रस्सी बाँधने की कला, झंडा बाँधना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक स्काउट मास्टर अनिल कुमार, अरुण मिश्र, शशिकांत भास्कर, दिनेश कुमार और पवन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। ब्लॉक के विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों से एक-एक शिक्षक/शिक्षिका ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।