November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानव तस्करी से सम्बंधित एसएसबी जवानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत मानव तस्करी केस की पहचान के लिए एसएसबी 22 वीं बटालियन भगवानपुर में जवानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण बीओपी भगवानपुर के प्रभारी हंसराज के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमे एसएसबी के एचटीयू इंस्पेक्टर एम सी सरकार द्वारा उदहारण एवं प्रेक्टिकल देते हुए मानव तस्करी केस में पीड़ितों के काउंसलिंग के बिषय में जानकारी दी गयी तथा मिशन वात्सल्य योजना के सन्दर्भ में दक्षता बढ़ायी गई। एसएसबी प्रभारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सुरक्षा एजेंसियों का क्षमता वर्धन करना है। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने खेल,रोल प्ले एवं समूह चर्चा के माध्यम से बाल तस्करी, बाल श्रम,बाल विवाह, बाल यौन और शोषण, बाल शोषण पर फोकस करते हुए कानूनी प्रक्रिया, किशोर न्याय (देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर संक्षिप्त में क्षमता वर्धन किया। हेल्पलाइन नंबर 1098, 112,181, 1903 के सन्दर्भ में जागरूक किया गया।