Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमत्स्य पालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में सम्पन्न

मत्स्य पालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में सम्पन्न

प्रशिक्षुओं को सरकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रभारी जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी की अध्यक्षता में मत्स्य पालकों के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, विजय कुमार मिश्रा द्वारा विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना ,निषादराज बोट योजना ,मछुआ कल्याण कोष योजना के प्रचार प्रसार एवं उक्त सभी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार किया जाएl इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना ,मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना ,निषादराज बोट योजना एवं मछुआ कल्याण कोष योजना आदि में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किस तरह से आवेदन करना है क्या-क्या अभिलेख अपलोड करने है, क्या क्या पात्रता है आदि की विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी,जीशान रिजवी,परियोजना निदेशक डी आर डी ए संजय कुमार नायक, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश निषाद, निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष रामनरेश निषाद, धर्मेंद्र निषाद,जनक नंदिनी निषाद एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए मत्स्य पालक आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments