कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना शरत चंद्र सागरवाल ने बताया कि शनिवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आईटीआई पडरौना के परिसर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है, जिसमें सिडेक इण्डिया प्रा0लि0 कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमें 47 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराकर उक्त नियोक्ता कम्पनीयों में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग किये है। साक्षात्कार के माध्यम से 10 अभ्यर्थीयों का रोजगार हेतु चयन किया गया, जिन्हे 9000 से 10000 तक सैलरी प्राप्त होगा। उक्त रोजगार मेले में शहनवाज आलम सहायक सेवायोजन अधिकारी, एन0पी0 प्रजापति कार्यदेशक नौरगिंया, वीरेन्द्र, कार्यदेषक, पारसनाथ वर्मा, कार्यदेषक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव