आगरा(राष्ट्र की परम्परा)l सहायक निदेशक, सेवायोजन आगरा मण्डल, चन्द्रचूड़ दुबे ने अवगत कराया है कि बुधवार को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र रत्न मुनि जैन इण्टर कॉलेज लोहामंडी, आगरा में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ किया गया।
मेला प्रारम्भ होने से पूर्व मेले में प्रतिभाग करने हेतु आये हुए कम्पनियों के एच आर प्रतिनिधियों द्वारा, उनकी कम्पनी में उपलब्ध रिक्तियों तथा रिक्तियों के सापेक्ष योग्यता, वेतन आदि के बारे में विस्तार से बेरोजगार अभ्यर्थियों को बताया गया। इसके उपरान्त विद्यालय के विभिन्न कक्षों में एच आर मैनेजरों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। इस वृहद रोजगार मेले में 14 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे
जी-4 एस सिक्योर सल्यूशन इण्डिया, एल०आई०सी० ऑफ़ इण्डिया, धौलपुर हाऊस आगरा, महाजीत एण्ड सन्स, मथुरा, ओमश्री महालक्ष्मी स्किल प्रा० लि0, मथुरा, डी०एम०डी० इण्डिया प्रा० लि०, रायबरेली, पशुपतिनाथ बायोटेक प्रा० लि० कानपुर, भारत कन्स्ट्रक्शन सप्लाई लखनऊ, प्रेम मोटर्स आगरा, वीएसएस टेक सल्यूशन प्रा० लि० दिल्ली, बजाज कैपीटल फाइनेंन्स लि0, 108 इमरजेन्सी मेडिकल ट्रान्सपोर्ट सर्विस, फ्लोनेक्स ऑयल टेक्नॉलोजी प्रा० लि०।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक, आई०टी०आई०, आगरा मण्डल योगेन्द्र सिंह द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि रोजगार मेले में जिस भी कम्पनी में आप का चयन हो रहा है, उसमें आप अपने पूरे मनोयोग एवं निष्ठा के साथ काम करें। सहायक निदेशक (सेवायोजन) आगरा चन्द्रचूड़ दुबे ने अपने सम्बोधन में सेवायोजन पोर्टल तथा सेवामित्र पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु सुविधाओं की जानकारी प्रदान की तथा इस अल्पसंख्यक वृहद रोजगार मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। रत्न मुनि जैन इण्टर कॉलेज आगरा, के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वशिष्ठ द्वारा वृहद रोजगार मेले में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
वृहद रोजगार मेले में कुल 1640 बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से अन्तिम रूप से 659 अभ्यर्थी चयनित व शार्ट लिस्ट लिए गए। कार्यक्रम का संचालन सुगन्धा जैन, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सौरभ, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, मनोज कुमार लवानियाँ, अनुदेशक तरुण प्रकाश शर्मा, आशीष गोयल, सत्येन्द्र कुमार, देवेश कुमार गौतम, योगेन्द्र कुमार, संजय दिवाकर, सुमन कन्नौजिया, फरजाना परवीन आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव