देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि कृषि निदेशक, उ०प्र० द्वारा कार्ययोजना में दिये गये निर्देश के क्रम में नेशनल मिशन ऑन एडविल (ऑयल सीड) योजनान्तर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेला का आयोजन 04 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से लघु माध्यमिक विद्यालय, बंगरा बाजार बिकास खण्ड बनकटा में आयोजन किया जाएगा। किसान मेला में कृषको को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ स्टालों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 04 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से लघु माध्यमिक विद्यालय, बंगरा बाजार विकास खण्ड बनकटा में आयोजित किसान मेला में अपने-अपने विभाग का स्टाल लगवाना सुनिश्चित करेंगे, जिससे किसानों को अधिक से अधिक जानकारी मिल सकें।
More Stories
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: लाभ जारी रखने के लिए लाभार्थियों को देना होगा शिक्षा प्रमाण