Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर


गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद गोरखपुर द्वारा जनपद स्तर पर 02 एक दिवसीय जागरूकता शिविर कार्यक्रम का निःशुल्क आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें जनपद के सभी विकास खण्डो के समस्त बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों एंव उद्यम में रूचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्तियों, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जो अपना स्वंय का उद्योग लगाना चाहते है, अपना आवेदन, नाम एंव पता आधार नं0, मो0 नं0, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, द्वितीय तल, विकास भवन गोरखपुर में दिनांक 03.12.2022 तक जमा कर पंजीकरण करा ले। ताकि वे प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग ले सके। कार्यक्रम की तिथि समय व स्थल की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। इस जागरूकता शिविर में उद्योग की स्थापना से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी व मार्गदर्शन विशेषज्ञोें द्वारा प्रदान की जायेगी। पंजीकरण हेतु मो0नं0-9450886941 एंव 7756383626 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments