कुशीनगर(राष्ट्र की परम्पर)
प्रभारी प्रधानाचार्य आई टी आई पडरौना एन पी प्रजापति ने बताया कि बुधवार को एक दिवसीय अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन राजकीय आईटीआई पडरौना के परिसर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में किया गया है, जिसमें आटो एन्सलॉरी औरंगाबाद व त्रिवेणी इण्डीस्ट्रीज प्रा लि, रामकोला कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमें 39 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराकर उक्त अधिष्ठान में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग किये है। साक्षात्कार के माध्यम से 12 अभ्यर्थीयों का अप्रेन्टिसशिप हेतु चयन किया गया, उक्त अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रभारी प्रधानाचार्य एन पी प्रजापति, वीरेन्द्र, अप्रेन्टिस प्रभारी, पारसनाथ प्रसाद, अनुदेशक, अनिल वर्मा, अजित यादव, अनुदेशक राजेश कुमार, अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पडरौना के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज