
पशु तस्कर ने पिकअप से पुलिस जीप में मारी टक्कर, पुलिस पर की फायर
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नवाबगंज थाना क्षेत्र मे जहां बेखौफ पशु तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की जीप में पिकप से टक्कर मार दी, यहीं नहीं पुलिसकर्मियों पर कट्टे से फायर कर दिया, हालांकि पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस दौरान दूसरा तस्कर अंधेरा का फायदा उठा कर फरार हो गया।
जिसमें पकड़े गए तस्कर से पुछताछ करने पर पता चला की पशु तस्कर नेपाल का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। भारत-नेपाल सीमा से सटे नवाबगंज थाना क्षेत्र में पशु तस्कर पशुओं की तस्करी कर उन्हें सीमा पार करवाते हैं। रविवार की रात पिकप से तस्करी कर पशु ले जा रहे तस्करों को नवाबगंज पुलिस के गस्ती दल ने रोकने का प्रयास किया।
जिससे तस्कर उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया,नवाबगंज थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि रविवार की रात अब्दुल्ला गंज जंगल से स्टे परिक्षेत्र में गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान पिकप में कुछ तस्कर पशु ले जाते देखा गया। जिन्हें पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने पुलिस जीप में पिकप से टक्कर मार दी और भागने लगे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया।इस दौरान एक तस्कर ने पुलिस पर फायर कर दिया लेकिन पुलिस टीम तस्करों का पीछा करती रही और उसी दौरान रास्ता खत्म होने पर तस्कर तालाब में कूद कर भागने लगे जिस पर पुलिसकर्मियों ने एक तस्कर को दबोच लिया। वहीं दूसरा तस्कर फरार हो गया। तस्कर की पहचान राष्ट्र नेपाल के हिरिमिनिया थाना क्षेत्र के भज्जी पुरवा निवासी मैफूज शेख पुत्र फारुख शेख के रुप में हुई है। पकड़े गए पशु तस्कर पर मु०अ०स० 157/2023 धारा 307,379,353,427 भा० द० वि० व 3/25 A, ACT पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, दूसरे पशु तस्कर की तलाश की जा रही है।