कर्नलगंज, गोण्डा(राष्ट्र की परम्परा) …स्थानीय कस्बे स्थित मौर्य नगर चौराहे पर एक बाइक सवार के रोड क्रास करते समय लखनऊ की तरफ से आ रहे तेल टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार मरणासन्न हो गया,जिसे स्थानीय पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन पहुंचते पहुंचते उसकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना
कस्बा कर्नलगंज की है, जहाँ रविवार को कस्बे के गोंडा लखनऊ- हाइवे स्थित मौर्य नगर चौराहे पर एक बाइक सवार रोड क्रास कर रहा था, तभी वह लखनऊ की तरफ से आ रहे तेल टैंकर की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक तेल टैंकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे डिवाइडर की रेलिंग टूट गई और बाइक सवार बाइक सहित उसके नीचे आ गया। दुर्घटना के बाद वहां भारी संख्या में भीड़ तो जमा हो गई लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। घटना की सूचना पर पहुंची कस्बा चौकी पुलिस द्वारा उसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड़ दिया। उसके पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक की पहचान जवाहिर पुत्र जगजीवन रामनाथ निवासी चिलौली बिराहिमपुर जनपद बहराइच के रूप में की गई है ।
गोंडा संवादाता की रिपोर्ट…
More Stories
बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में बताना बेहद जरुरी- एडीजे
समसामयिक परिवेश में भारतीय नौसेना की जिम्मेदारियां एवं चुनौतियाँ
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की मांग पकड़ने लगा तूल