कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पुलिस चौकी, पुलिस टीम व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में शनिवार को देर शाम एक कार से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब को बरामद करने के साथ एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल हुई। जब तस्कर बिहार सीमा में प्रवेश करने वाला ही था।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक कार से अवैध शराब की खेप को तस्कर बिहार ले जाने वाला है। सूचना पर सक्रिय हुए प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह ने टीम बना कर घेरे बंदी की, टीम में चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, आरक्षी सदानंद पटेल, आरक्षी विरेन्द्र सिंह, आरक्षी बाबूराम कुशवाहा को सलेमगढ़ चौराहे पर लगाया तो दूसरी ओर आबकारी निरीक्षक तमकुहीराज क्षेत्र 4, अमरनाथ काश्यप, हेड कांस्टेबल कृपा शंकर दुबे मय टीम उक्त कार के प्रतीक्षा में लगे रहे। तभी एक कार तेज गति से आते हुए दिखी। कार चालक ने पुलिस टीम से आपने को घिरा देख गाड़ी खड़ा कर भागने लगा कि उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव व आरक्षी सदानंद पटेल ने बीच बाजार में भीड़ के बीच लगभग पांच सौ मीटर तक दौड़ाते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के सिवान जिले के बदरजीमी थाना के बडहड़िया निवासी राकेश पुत्र रवींद्र सिंह की कार से सत्रह पेटी देशी शराब बंटी-बबली बरामद हुई। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस ने मय वाहन अभियुक्त को थाना लाकर विधिक कार्यवाही में जुटी थी।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती