December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक गिरफ्तार एक फरार शंकर पाण्डेय हत्या काण्ड

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के ईशारू गांव के शंकर पाण्डेय की हत्या को आज चौथा दिन हो गया, किन्तु उनका शव अभी तक नहीं मिली। जबकि इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार चल रहा है।
बताते चलें कि 8 अगस्त की शाम को शंकर पाण्डेय को संजय यादव ने फोन कर बुलाया, संजय यादव के बुलाने पर उससे मिलने गए और उसके बाद अपने घर वापस नहीं आए। पति की तलाश में पत्नी संजय यादव के घर गयी तो आरोपी के घर वाले फरार हो चुके थे। डरी सहमी महिला थाने पहुंची,इसके बाद पत्नी शिवानी द्वारा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद एक अभियुक्त शिवम यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ करने पर उसने बताया कि शंकर पाण्डेय की हत्या कर उनकी लाश को सरयू नदी में फेंक दिया गया। लेकिन इस घटना को अंजाम देने में एक और आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। प्रशासन उसकी तलाश में लगी हुई है।