आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज थाना पुलिस ने गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के अंडाखोर तिराहे के समीप, क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की जालसाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
जमा धनराशि को शेयर बाजार में निवेश कर अधिक ब्याज दिलाने का कोरा आश्वासन देकर, सगड़ी तहसील क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की जालसाजी करने के आरोप में बिलरियागंज क्षेत्र के छिछोरी ग्राम निवासी, सैय्यद मोहम्मद बेलाल पुत्र सिब्गतुल्लाह व उसके पारिवारिक सदस्यों समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ पीड़ित पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराया। इस मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी सैय्यद सिब्गतुल्लाह पुत्र स्व० असदुल्लाह निवासी ग्राम छीहीं को, पुलिस ने गुरुवार की सुबह अंडाखोर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक