Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशआत्महत्या के प्रयास के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

आत्महत्या के प्रयास के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बेलीपार पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। आत्महत्या के दुष्प्रेरण से जुड़े गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बाँसगांव के पर्यवेक्षण में की गई।

थाना बेलीपार, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मु0अ0स0 367/2025, धारा 352 व 108 बीएनएस के अंतर्गत अभियुक्त सनूप सिंह पुत्र स्व. परशुराम सिंह, निवासी जैतापुर, थाना गौर, जनपद बस्ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार यह मामला आत्महत्या के दुष्प्रेरण से संबंधित है, जिसे गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त की संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तारी की गई। पुलिस द्वारा अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ की जा रही है तथा मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। आत्महत्या के दुष्प्रेरण जैसे संवेदनशील मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आमजन की सुरक्षा और न्याय दिलाना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या मानसिक उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जा सके। थाना बेलीपार पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments