बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)तहसील उतरौला ब्लॉक उतरौला के अंतर्गत ग्राम दिलावरपुर निवासी आरती देवी उम्र 26 वर्ष पति मनीष को 102 एंबुलेंस यूपी 32 E G 1003द्वारा घर से लाते समय आरती देवी को प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी रंजीत यादव व पायलट प्रिंस कुमार सिंह के सूझबूझ से एंबुलेंस को किनारे रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया और chc उतरौला में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरो ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया !
परिजनो ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारी की खूब सराहना की!
एक बार फिर एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

More Stories
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी