

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट भवन परिसर से विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन और हरित निवेश बिषय पर युवा पर्यटन क्लब द्वारा विभिन्न कालेजों के बच्चों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों में पर्यटन सम्बन्धी ज्ञान वर्धन हेतु बालक व बालिकाओं को बस से विभिन्न स्थानों व क्षेत्रों का भ्रमण कराकर वहा के क्षेत्रों व स्थान की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायेगी।
पर्यटन सम्बन्धी जानकारी हेतु राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा धनेई, राजकीय हाईस्कूल बरवा राजा, बसन्त पुर, तथा दिग्विजय नाथ इंटर कालेज,दीन दयाल इंटर कालेज महराजगंज बालक व बालिकाएं सम्मिलित रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।
More Stories
तहसील दिवस को अवकाश रहने से सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनी जा रही है जनता की फरियाद
ट्रेक्टर पलटा ड्राइवर गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से पान विक्रेता की दर्दनाक मौत