Saturday, December 20, 2025
HomeUncategorizedविजय दिवस पर शौर्य बलिदान और राष्ट्रगौरव का होगा स्मरण

विजय दिवस पर शौर्य बलिदान और राष्ट्रगौरव का होगा स्मरण

16 दिसंबर को शहीद सैनिक स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

गोरखपुर(राष्ट्र क़ी परम्परा)
भारत–पाक युद्ध 1971 में मिली ऐतिहासिक विजय की स्मृति में विजय दिवस (16 दिसंबर) को गोरखपुर में शौर्य, पराक्रम और बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, गोरखपुर द्वारा जनपद स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 16 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे गोरखपुर स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में जनपद के पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ एवं उनके आश्रित सम्मानपूर्वक सहभागिता करेंगे।
आयोजन का उद्देश्य 1971 के युद्ध में राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रनिष्ठा को नमन करना है। यह कार्यक्रम देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए भावी पीढ़ी में देशभक्ति की चेतना को और अधिक प्रबल करेगा।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे इस गौरवशाली अवसर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर कार्यक्रम की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments