मरीज करते है घंटो इंतजार 9 बजे तक लटका रहता है ताला
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नहीं सुधर रही सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था यहां पर कार्यरत डॉक्टर और अधीक्षक है अपने मर्जी के मालिक सरकार के आदेश की उड़ाते है धज्जियां । वैसे सरकारी अस्पताल खुलने का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक है ।लेकिन यह सरकारी नियम सलेमपुर के सरकारी हॉस्पिटल पर लागू नहीं होता ऐसा इस लिए की यहां डॉक्टर कभी कभार ही समय से उपस्थित होते है और ऐसा तब होता है जब किसी समाचार में खबर प्रकाशित हो या कोई मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इसकी सूचना दे । एक दो दिन बीतने के बाद फिर डॉक्टर अपने मर्जी के मालिक हो जाते है और स्थिति जस की तस हो जाती है।
कुछ दिन पहले ही एक समाचार प्रतिनिधि के द्वारा सुबह हॉस्पिटल पहुंचा गया तो हॉस्पिटल में डॉक्टर नही थे और एक हॉस्पिटल कर्मचारी द्वारा बताया गया की डॉक्टर देवरिया से आते है और 9 बजे तक पहुंचेंगे सवाल करने पर कर्मचारी ने बताया की रोज इसी समय पहुंचते है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर चला था ।ताजा मामला आज का है सुबह 8 बजे सलेमपुर सामुदायिक हॉस्पिटल पर मरीजों ने डॉक्टर न होने और बुखार से तड़प रहे मरीज को लेकर परेशान रहने की बात कही ।जिसमे सुमन देवी अपनी किसी बीमारी का इलाज कराने आई थी ।लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं, अपने बच्चे के साथ शशि आई थी बच्चे को बुखार था ।वही बंदना खुद का इलाज कराने आई थी लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं इनका कहना था कि कभी भी इस हॉस्पिटल पर डॉक्टर समय से उपलब्ध नहीं रहते दूर दराज से इलाज के लिए आते है ताकि समय से इलाज करा कर घर चले जाए ।वही बेबी,शिखा,सुमन, यह सारी महिलाएं सुबह 8 बजे से पहुंच कर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रही थी लेकिन 9 बजे तक हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कैबिन बंद ताला लटका रहा ।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग एवं लघु सिचांई की समीक्षा संपन्न
खेत की जुताई करने गए युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत, हत्या की आशंका
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में