बघौचघाट (राष्ट्र की परम्परा)
भगवान शिव को समर्पित सावन माह के तीसरे सोमवार को भक्तों ने भगवान शिव के साथ मां पार्वती,गणेश और कार्तिकेय की पूजा अर्चना व जलाभिषेक कर परिवार और स्वजनों के खुशहाली व देश के समृद्धि के लिए किया। श्रद्धालुओं ने फूल माला,बेलपत्र,दूध,धतुर,भांग,मदार चढ़ाने के साथ ही जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर महादेव की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया।सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में महादेव की पूजा करने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी। आस्था के आगे हर परेशानी को झेलते हुए शिव भक्त शिवालयों तक पहुंचे।और हर हर महादेव का जयघोष करते हुए जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर पुण्य के भागी बने।वही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय जगह जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किए थे।जो श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराकर दर्शन पूजन कराते रहे। सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से देर शाम तक शिवालयों में श्रद्धालुओं के आने जाने का क्रम बना रहा।शिवोपासना के क्रम में कहीं महामृत्युंजय मंत्र का जप होता रहा,तो कही रुद्राभिषेक से वातावरण शिवमय बना रहा। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ ही भांग,धतूरा,जल,दूध,शहद,दही,गंगाजल,मदार,सफेद वस्त्र,कमलगट्टा,पंचगव्य,पंचमेवा आदि चढ़ाकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। इसी क्रम में मेदीपट्टी धाम स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर एवं सखनी स्थित प्राचीन श्री चंद्रनाथ बाबा मंदिर,विशुनपुरा बाजार बाजार स्थित शिव मंदिर समेत क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों पर सावन के तीसरे सोमवार पर शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित राजू मिश्रा ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर बहुत अच्छा शुभ संयोग बना हुआ है। सोमवार व्रत और शिव आराधना का विशेष महत्व होता है।इस दिन रुद्राभिषेक और पूजा पाठ करने से सभी तरह की मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
अनुराग सिंह बने आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष
गोन्हिया छपरा गांव के बाहर सड़क के किनारे शव मिलने से सनसनी
थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर