
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सावन मास के दूसरे सोमवार को कांवड़ियों ने स्थानीय बाबा मंगली नाथ धाम शिव मंदिर में किया गया जलाभिषेक। नवाबगंज के मंगलीनाथ में स्थित पांडव कालीन प्राचीन शिव मंदिर मे सावन का महीना आते ही क्षेत्र व दूरदराज से श्रद्धालुओं व कावड़ यात्रियों का तांता लग जाता है। शिव भक्त कांवड़ियों व श्रृद्धालुओ में काफी उत्साह दिखाई देता है।वहीं क्षेत्र महदेवा, सध्धु गांव, सेमर गांव ,शादी गांव,हरिहरपुर, नंदा गांव, बसऊ गांव, उमरिया, बाबा गांव, नव्वा गांव, भगतपुरवा, पंडित पुरवा, निम्मिहारा, डोढे़ गांव, मंसूख गांव, बीजे गांव, अवधूत गांव, अन्टहवा,होलीया गांव, जमदान, सिरसिया, गुलरिया नवाबगंज बेलवा भारी, पंडित पुरवा, सावलगांव, धोबाही, मनसुख गांव, राम नगर ,असपास के गांव की महिलाएं व श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर हर हर महादेव के नारे के साथ अपने इष्ट देवता हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवलिंग पर जलाभिषक किया। घनश्याम गुप्ता, रमेश कुमार, अखिलेश गुप्ता, रंजीत गुप्ता , आशीष गुप्ता, अर्जुन गुप्ता आदि शिव भक्तों ने बताया कि सावन मास आते ही भक्तों में एक अलग सा उत्साह नजर आने लगता है। साथ ही सावन के महीने के प्रत्येक सोमवार को बम बम भोले और देवों के देव महादेव की जय कार सुनाई देने लगती है साथ ही लोगों में भगवान भोले शिव शंकर के प्रति भारी आस्था दिखाई देती है । श्याम लाल ने बताया कि सावन मास के विशेषता के बारे में पुराण में बताया गया कि अन्य दिनों की अपेक्षा सावन के दिन में भोले शंकर की पूजा और अभिषेक करने के कई फल मिलता है साथ ही इस माह के कुछ विशेष नियम भी है जिनका पालन करने वालो को लाभ मिलता है बताया गया है ग्रंथों के अनुसार नियमों का पालन करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है सावन मास में भगवान शिव की पूजा के समय उनका अभिषेक करने से भक्तों को मन वांछित फल मिलता है वहीं आज दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में पूजा अर्चना की गई । वहीं मंगलनाथ परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है दुर दराज से आए हुए भक्तों को परसाद ग्रहण कराया जाता है इस अवसर पर कांवरिया संघ अध्यक्ष पिंटू गुप्ता विजय कुमार सिंह रिंकू सिंह, प्रमोद गुप्ता मुन्ना गुप्ता, राज कुमार गुप्ता सुंदर लाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, दीपक जायसवाल, सौरभ जायसवाल ,मौजूद थे वही पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रहा । इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ने दल बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण भी करतीं रहीं।