सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर के संयुक्त आह्वान पर तहसील गेट पर आज धरना तीसरे दिन भी जारी रहा इस धरने की अध्यक्षता कामरेड राजेंद्र गुप्ता ने किया। संचालन अनिल यादव ने किया। इस धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क देने का जो वादा किया था वह केवल चुनावी सभा तक सिमट कर रह गया है आज सलेमपुर को जोड़ने वाली तमाम सड़के गड्ढे में तब्दील हो चुकी है लगातार जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों को हम अपने संगठन के माध्यम से अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन मांग पत्र लेकर उसे ठंडे बस्ते में डाल देता है उस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है लेकिन हम इस आंदोलन के माध्यम से बताना चाहते हैं कि प्रशासन हमारे मांग को हल्के मे ना ले दूसरी तरफ राशन के सवाल पर सरकार कह रही है कि 80% लोगों को राशन दे रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि सरकार गरीब लोगों को राशन से वंचित कर रही है वह गरीब के राशन की तस्करी राशन माफिया कर रहे हैं पूर्ति अधिकारी व कोटेदार की मिलीभगत से गरीबों के राशन का लूट हो रहा हैं इसको तत्काल रोका जाए दूसरी तरफ मनरेगा कानून के अंदर बजट में कटौती को बंद किया जाना चाहिए मनरेगा में 100 दिन का काम और ₹500 प्रतिदिन मजदूरी की गारंटी का जो कानून है इसे कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए गरीब कमजोर लोगों के वृद्धा, विधवा ,विकलांग पेंशन का सत्यापन कराकर पात्र लोगों को पेंशन तत्काल देने का काम करना होगा । इस धरने में सतीश कुमार, रामनिवास यादव,हरेकृष्ण कुशवाहा, प्रेमचंद यादव ,सुशील यादव, संजय गौड़ ,राम छोटू चौहान, राम प्रताप सिंह ,श्रीकांत सिंह ,संतोष कुमार तिवारी ,गंगा देवी ,अनिल यादव, सुमंत गुप्ता ,उमेश वर्मा ,श्यामदेव यादव लालचंद ,सदानंद भारती ,लीलावती देवी ,रामाश्रय प्रसाद ,मुरलीधर मिश्र कपिल देव यादव, शिव शंकर पांडे संतोष राजभर , नितेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती