July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कराई कुर्की

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
कुछ दिन पूर्व एक खेत में बच्चो के खेल खेल में विवाद हो गया था, जिसको लेकर बड़ो में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों तरफ के लोगों को चोटे आई थी। किन्तु रामकृपाल मिश्र एवं उनके पुत्र शन्नी एवं शिवम जमानत नहीं कराए थे, जिस पर बरहज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जनवरी माह में डुगडुगी पिटवाकर, रामकृपाल मिश्र, शन्नी मिश्र, शिवम मिश्र के घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया गया था, लेकिन फिर भी आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।
अतः न्यायालय के आदेश पर सोमवार को बरहज पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की।
बरहज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सोमवार को भोसिमपुर पहुँच कर रामकृपाल मिश्र, शिवम मिश्रा, शन्नी मिश्र, के घर पर कुर्की की कार्रवाई कि, जिस में घर में रखा गया गैस सिलेंडर, चुल्हा, चारपाई तख्त, कुर्सी सहित आदि वस्तुएं पिकअप पर लादकर थाने लेकर आई।
आपको बताते चले कि पिछले वर्ष 9 सितंबर को लड़कों के बीच खेलकूद को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था जो देखते देखते बड़ा रूप ले लिया था, जिसमें 3 लोगों पर हत्या का प्रयास करने एवं अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, लेकिन तीनों लोंग अपनी जमानत नहीं करा पाए जिसको लेकर जनवरी माह में उनके घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया गया था लेकिन फिर भी तीनों आरोपी अब तक जमानत नहीं करा पाए थे, जिसको लेकर सोमवार को बरहज पुलिस ने भोसिमपुर गांव पहुंच कर कुर्की की कार्यवाही की, सूत्रों के अनुसार उनके पास जमानत राशि ना होने पर तीनों आरोपियों ने जमानत नहीं करा पाया था।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बरहज कपिल देव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुर्क की राशि नहीं बताई जाती, कुर्क की राशि कोर्ट द्वारा निर्धारित की जाएगी तभी कुछ कहा जा सकता है।