Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता को घर मे दाखिल कराया

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता को घर मे दाखिल कराया

आजमगढ़ ( राष्टृ की परम्परा )l जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहुर गांव की सना बानो पुत्री सुरूर अहमद को कोर्ट के आदेश पर फूलपुर की पुलिस ने उसके ससुराल पहुंचाने के साथ-साथ सुरक्षा भी मुहैया कराई है। दरअसल महिला के पति शेख मुहम्मद इब्राहिम ने उसे मारपीट कर घर से झगड़ा कर बाहर निकाल दिया था,और पति विदेश चला गया।
पीड़ित महिला सनाबानो पत्नी शेख मुहम्मद इब्राहिम ग्राम सदरपुर बरौली कोतवाली फूलपुर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, इस मामले में कोर्ट ने पीड़ित महिला सनाबानो को फूलपुर कोतवाली फूलपुर सदरपुर बरौली ससुराल पहुंचाने और सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर पुलिस को आदेश दिया।
इस पर एसआई विपिन सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पीड़ित महिला सना बानो को लेकर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव उसके ससुराल पहुंच गए ,और कोर्ट के आदेश पर घर मे दाखिल कराया । फूलपुर कोतवाली के एस आई बिपिन सिंह ने कोर्ट के आदेश को पढ़ कर ससुराल पक्ष के परिजनों को सुनाया । इस पर आरोपी शेख मुहम्मद इब्राहिम के भाई ने पीड़ित सना बानो की कमरे की चाभी पुलिस को दिया और पीड़ित महिला को घर के अंदर दाखिल कराया। पीड़ित सना बानो के पास तीन पुत्रियां है। आरोपी पति इस समय विदेश है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments