July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में चल रहा बिना मान्यता फर्जी विद्यालयों का जांच

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)
बृजेश मिश्र

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में देवरिया जिले के भाटपार रानी एवं बनकटा बनकटा विकाश खण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के मान्यता की जांच चल रही है। इस क्रम में ही बिना मान्यता के चलते पाए गए अनेक विद्यालय बन्द करा कर पास के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को शिफ्ट करने के निर्देश संबंधित सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। जिनमें कार्यवाही के लिए कुल 49 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं।
जिनमें /शहीद भगत सिंह हाई स्कूल रामपुर, वी 0 एम 0 प्ले 0 रामपुर, पी 0 डी 0 पब्लिक स्कूल रामपुर, मुन्नी सिंह अकैडमी रामपुर, आर 0 बी 0 एस 0 एकेडमी रतसिया कोठी, सहित कुल 49 विद्यालय लिस्टेड किए गए हैं।
वहीं अब देखना यह होगा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के आदेश के अनुपालन में इन विद्यालयों पर क्या दंडात्मक कार्यवाही जिला जिला बेसिक कार्यालय देवरिया के द्वारा की जा रही है।