Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों ने रैली निकालकर किया लोगों...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

गढ़िया रंगीन/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल गढ़िया रंगीन के द्वारा “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के अवसर पर शुक्रवार को नगर क्षेत्र में बालिकाओं को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत स्कूल के बच्चों के द्वारा नगर में रैली निकाल कर लोगों को बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए व उनको शिक्षित करने के प्रति जागरूक किया। ग्राम प्रधान लालू प्रसाद की अगुवाई में लोगों ने यह शपथ ली कि वे सभी लोग अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षित करेंगे व अन्य ग्रामवासियों को भी जागरूक करेंगे। स्कूल के बच्चों के द्वारा लोगों को शपथ दिलाकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों के द्वारा सभी ग्राम वासियों से अपने घर तथा आसपास के लोगों को जागरूक करने का आवाहन किया गया।
इसी के अंतर्गत विद्यालय में ड्राइंग कंपटीशन एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें क्रमशः ड्राइंग संजना एवं आरोही सिंह 5 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विवेक कुमार सिंह, ग्राम प्रधान लालू प्रसाद, अध्यापक गण उमेश चंद्र , गिरिराज सिंह, हरिओम यादव,रेनू भारती, एवं अन्य गांव के लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments