
भाटपार रानी/बनकटा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l उत्तर प्रदेश के बनकटा थाना एवम बिहार के मैरवा थाना पुलिस के द्वारा राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को बनकटा व मैरवा के सीमावर्ती इलाकों पर बने चेकपोस्टो पर बिहार और यूपी पुलिस मुस्तैद थी. बिहार और यूपी में आगमन करने वाले वाहनों को पुलिस प्रसाशन ने विधिवत जांच किया गया. इसके साथ ही मैरवा के नवादा गांव से निकली जुलूस जो यूपी के रामपुर बुजुर्ग में पहुंचने पर बनकटा थाना प्रभारी समेत पुलिस बल निगरानी करते रहे. इसके साथ ही मैरवा पुलिस, बनकटा पुलिस ने समन्वय बनाते हुए जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त कराया. वही अशांति फैलाने वाले, शराब तस्कर पर पुलिस की पैनी निगाहे बनी रही.बनकटा थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने कहा कि जुलूस में आपसी सौहार्द बरकरार रहे.किसी तरह की कोई घटना न हो.इसके लिए सीमाओं पर सुरक्षा बढाते हुए जांच अभियान तेज कर दिया गया था.
जांच में एएसआई राघवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल इबरार अहमद, कृष्ण मुरारी शर्मा , प्रमोद, दिग्विजय कुशवाहा, दिलीप कुमार मौजूद थे.
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार