मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )अगले साल १३ जनवरी से २६फरवरी तक प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित किया गया है। हिंदू आस्था का प्रतीक कुंभ मेला में देश विदेश से शामिल होने के लिए करोड़ो लोग आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई से भारी संख्या में लोग कुंभ मेले में शामिल होंगे। कुंभ जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए मुंबई, पूना, नाशिक और नागपुर से विशेष रेल गाड़ियां चलाने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के ने की है। सोनटक्के ने अनुरोध किया है कि कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुंबई के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चलाई जाएं।
बता दें कि मुंबई से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और पनवेल के अलावा नागपुर, पूना, नाशिक से विशेष ट्रेनें चलाई जानी चाहिए।
हिंदू राष्ट्र सेवा संगठन महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजा भाऊ सोनटक्के के अनुसार कुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। इस समागम के लिए देशभर से श्रद्धालु यहां आते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उनकी यात्रा को बिना किसी परेशानी के आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जानी चाहिए। साथ ही इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएं, ऐसी व्यवस्था की जाए ताकि अधिक से अधिक यात्री आराम से यात्रा कर सकें।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब