
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिग्विजयनाथ पी.जी. कॉलेज, गोरखपुर में एक भव्य गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने अपने अभिभावक स्वरूप प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह का तिलक कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सिंह ने अपने संबोधन में सभी उपस्थितजनों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के इस आत्मीय प्रयास से मैं अत्यंत अभिभूत हूँ। गुरु के प्रति आपके सम्मान ने मेरे हृदय को गहराई तक स्पर्श किया है लेकिन गुरु दक्षिणा के रूप में मेरी आपसे यह विनम्र अपेक्षा है कि आप सभी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निर्वहन करें। हम सबका यह सामूहिक प्रयास ही हमारे महाविद्यालय को निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर करेगा। मैं चाहता हूँ कि हम अपने शैक्षणिक प्रयासों और जागरूकता से समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएं और इस तरह अपने अभिभावक पूज्य महाराज को सच्ची गुरु दक्षिणा अर्पित करें। इस आयोजन में कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से डॉ. राम प्रसाद यादव, डॉ. पवन कुमार पाण्डेय, आशुतोष दुबे, संतोष त्रिपाठी, अंकित सिंह, अजय शर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, अश्वनी श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, नवीन सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर ने सभी को गुरु-शिष्य परंपरा की स्मृति दिलाई और महाविद्यालय के वातावरण को आदर एवं श्रद्धा से अनुप्राणित कर दिया।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली