सीहोर/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। करवा चौथ की रात, जो आमतौर पर प्रेम, व्रत और आस्था का प्रतीक होती है, इस बार सीहोर जिले की अन्नपूर्णा कॉलोनी में दर्द और धोखे की कहानी बन गई। 34 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाहा, पिता रामचंद्र कुशवाहा, ने अपनी पत्नी के विश्वासघात से टूटकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी प्रेमी संग फरार, बच्चों को भी ले गई
पुलिस जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र की पत्नी रानी कुशवाहा करवा चौथ की रात अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई। उसने धर्मेंद्र को यह कहकर धोखा दिया कि वह पूजा की तैयारी कर रही है, लेकिन मौका मिलते ही दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गई।
टूटा पति का हौसला
बच्चों और पत्नी के चले जाने के बाद धर्मेंद्र पूरी तरह टूट गया। उसने इस घटना की जानकारी मंडी थाना में दी और पत्नी व बच्चों की तलाश में पुलिस से मदद मांगी। लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला, तो उसका मनोबल जवाब दे गया।
जब पूरा मोहल्ला करवा चौथ की पूजा में व्यस्त था, महिलाएं छलनी से चांद को देख रही थीं और पति की लंबी उम्र की कामना कर रही थीं — तभी धर्मेंद्र ने अपने कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
मौके पर मचा हड़कंप
पड़ोसियों को जब कमरे का दरवाजा बंद मिला, तो उन्होंने आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां धर्मेंद्र का शव फंदे से लटकता मिला। पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन बिखरे कमरे और उसके चेहरे पर उभरते दर्द ने सबकुछ कह दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
धर्मेंद्र के पिता रामचंद्र कुशवाहा ने कहा, “वो बस अपने बच्चों की आवाज सुनना चाहता था… हर दिन यही कहता कि एक बार उन्हें देख लूं बस।” रिश्तेदारों और पड़ोसियों के मुताबिक धर्मेंद्र एक सीधा-सादा और परिवारप्रिय व्यक्ति था, लेकिन पत्नी के धोखे ने उसे तोड़ दिया।
पुलिस जांच जारी
मंडी थाना प्रभारी सुनील मेहर ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पत्नी और उसके प्रेमी की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
यह घटना करवा चौथ जैसी शुभ रात को एक त्रासदी में बदल गई, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया।
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…
पंडित बृज नारायण मिश्र ♈ मेष राशि (Aries)आज का दिन: आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर…
पंडित बृज नारायण मिश्र द्वारा निर्मित दैनिक पंचांग🗓 दिनांक: 14 अक्तूबर 2025, मंगलवार📅 हिन्दू पंचांग…