श्रावण मास के अंतिम सोमवार को तामेश्वरनाथ धाम में डीएम-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को तामेश्वरनाथ धाम में डीएम-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण

हर हर महादेव उद्घोष के साथ भक्तों ने किया जलाभिषेक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर जनपद स्थित प्राचीन शिव मंदिर बाबा तामेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीना द्वारा मंदिर परिसर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा तथा यातायात व्यवस्था आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा जलाभिषेक एवं पूजन उपरांत श्रद्धालुओं की सुविधाओं की समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने विशेष रूप से कांवड़ यात्रियों एवं सामान्य श्रद्धालुओं के मार्गों पर निगरानी बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर त्वरित संज्ञान लेकर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने तथा जलाभिषेक की कतारों हेतु उचित बैरिकेडिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात डायवर्जन प्लान की समीक्षा करते हुए सख्ती से पालन कराने तथा श्रद्धालुओं को निर्बाध मार्ग उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेला स्थल पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ शालीनता एवं संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाए।
धाम परिसर, पांडाल, पोखरा एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारीद्वय ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को दर्शन, पूजन एवं जलाभिषेक के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर कानून एवं व्यवस्था से जुड़े समस्त विभागीय अधिकारी, पुलिस बल, चिकित्सकीय टीम तथा अन्य संबंधित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।