गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन सक्रिय मोड में है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने आज थाना चौरी चौरा एवं थाना झंगहा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था तथा प्रकाश एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी उत्तरी ने संबंधित थानाध्यक्षों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, महिला पुलिस कर्मियों की मौजूदगी, प्रकाश व्यवस्था और बैरीकेडिंग की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल सतर्क एवं मुस्तैद रहे, साथ ही स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर सुचारु व्यवस्था बनाकर रखी जाए।
इस दौरान सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह सहित संबंधित थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
